Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 20:38
नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने बंकों से कहा है कि वह एक लाख रुपये के आनलाइन (इलेक्ट्रिक) स्थानांतरण पर शुल्क को शून्य करने के लिए कदम उठाएं ताकि नकदीविहीन लेन देन को बढावा दिया जा सके।
फिलहाल अधिकतर बैंक नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर :नेफ्ट: प्रणाली के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में एक लाख रपये तक भेजने पर पांच रपये प्रति सौदे का अधिकतम शुल्क लेते हैं। इसी तरह नेफ्ट के जरिए 10,000 रपये तक के धन स्थानांतरण पर 2.50 रुपये तक का प्रति सौदा अधिकतम शुल्क है।
मंत्रालय ने हाल ही में सार्वजनिक बैंकों को एक परिपत्र भेजा जिसमें उनसे कहा गया कि वे एक लाख रपये तक के स्थानांतरण पर शुल्क को शून्य करने के लिए कदम उठाएं। सूत्रों के अनुसार कुछ बंकों ने इस बारे में अपनी कार्रवाई से मंत्रालय को अवगत नहीं कराया है। रिजर्व बैंक ने हालांकि एक लाख से दो लाख रुपये के बीच इलेक्ट्रिक धन स्थानांतरण के लिए अधिकतम शुल्क 15 रुपये प्रति सौदा रखा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 20:38