एक लाख सस्ते मकान बनाएगी पुणे की कंपनी

एक लाख सस्ते मकान बनाएगी पुणे की कंपनी

मुंबई: पुणे की रीयल्टी कंपनी एक्सरबिया डेवलपर्स ने अगले तीन साल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में एक लाख सस्ते मकान बनाने की घोषणा की है। इन मकानों की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये होगी।

यह सस्ती आवास परियोजना प्रसिद्ध वास्तुविद हाफीज कांट्रेक्टर द्वारा डिजाइन की जाएगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक राहुल नाहर ने कहा, ‘एक्सरबिया अपनी इस परियोजना की शुरुआत अगस्त में पुणे के हिंजेवाड़ी क्षेत्र से करेगी।’ उन्होंने कहा कि हमारा इरादा प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की तुलना में इस वर्ग में 20 प्रतिशत कम दाम वाले मकान उपलब्ध कराना है।

उन्होंने बताया कि कंपनी की सस्ती आवास परियोजना मुंबई, पुणे, कोयम्बटूर, कोलकाता, बेंगलूर तथा इंदौर में भी विकसित की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 22, 2012, 12:34

comments powered by Disqus