एक ही दिन में रिकॉर्ड 5.72 लाख रेल ई टिकट बुकिंग

एक ही दिन में रिकॉर्ड 5.72 लाख रेल ई टिकट बुकिंग

नई दिल्ली : सोमवार को एक ही दिन में 5.72 लाख ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक की गई जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है। आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कल एक ही दिन में सबसे अधिक ई टिकट बुक की गई।

उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को इस साइट के जरिए 5.04 लाख टिकटें बुक हुई थी जबकि 02 सितंबर को यह संख्या 5.72 लाख हो गई। इसी साल में तीसरी बार इस साइट के जरिए एक ही दिन में पांच लाख से अधिक टिकट बुक की गई हैं।

इस साइट के जरिए इस साल अगस्त में कुल 135 लाख ई टिकट बुक की गई हैं यानी औसतन 4.34 लाख टिकट हर दिन। वित्त वर्ष 2012-13 में अगस्त में औसतन 3.85 लाख टिकट हर दिन के हिसाब से कुल 123 लाख ई टिकट बुक की गई थीं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 3, 2013, 19:17

comments powered by Disqus