Last Updated: Monday, June 10, 2013, 13:46
हैदराबाद : सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) को एक तगड़ा झटका देते हुए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने कंपनी की विशाखापत्तनम रिफाइनरी के विस्तार की योजना को हरी झंडी देने से मना कर दिया है।
एचपीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने मंजूरी देने से मना कर दिया है क्योंकि विशाखापत्तनम के कुछ हिस्सों में औद्योगिक विस्तार पर रोक है। कंपनी ने उन्हीं हिस्सों में विस्तार का प्रस्ताव किया है।
कंपनी ने आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम जिले में अपनी रिफाइनरी की क्षमता 83.3 लाख टन की है जिसे बढ़ाकर डेढ़ करोड़ टन करने के प्रस्ताव पर मंजूरी के लिए कंपनी ने पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के पास आवेदन किया था। अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय के अधीन समिति ने पाया कि प्रस्तावित परियोजना भयंकर प्रदूषित इलाके में आती है और 13 जनवरी, 2010 को जारी कार्यालय ज्ञापन मुताबिक, मंत्रालय ने विशाखापत्तनम के खास क्षेत्र में और औद्योगीकरण पर रोक लगा रखी है। रोक अभी तक हटाई नहीं गई है। परियोजना पर मंजूरी के लिए विचार नहीं किया गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 10, 2013, 13:46