एचपीसीएल को 4631 करोड़ का मुनाफा

एचपीसीएल को 4631 करोड़ का मुनाफा


नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. (एचपीसीएल) ने मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 4,631 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले लगभग चार गुना है। सरकार से ईंधन की बिक्री पर होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए 2011-12 के वित्त वर्ष के लिए मिली सब्सिडी की वजह से कंपनी के मुनाफे में जोरदार इजाफा हुआ है।

एक बयान में कंपनी ने कहा है कि जनवरी-मार्च की तिमाही में उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 4,630.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 1,122.66 करोड़ रुपये रहा था। एचपीसीएल को डीजल, एलपीजी और केरोसिन की लागत से कम मूल्य पर बिक्री से होने वाले नुकसान की 60 फीसद भरपाई के लिए सरकार से 18,342.77 करोड़ रुपये की नकद सब्सिडी मिली। इसके अलावा कंपनी को तेल उत्खनन कंपनियां मसलन ओएनजीसी आदि से भी 12,079.75 करोड़ रुपये मिले।

हालांकि 2011-12 के पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत घटकर 911.43 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने यह मुनाफा 1,88,131 करोड़ रुपये के कारोबार पर कमाया है। कंपनी ने कहा है कि उसके मुनाफे में कमी की मुख्य वजह ब्याज की लागत बढ़कर 2,139 करोड़ रुपये पर पहुंचना है। यह इससे पिछले साल 892 करोड़ रुपये रही थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 21:38

comments powered by Disqus