एचपी 2014 तक 27000 छंटनियां करेगी

एचपी 2014 तक 27000 छंटनियां करेगी


सैन फांसिस्को : हेवलेट पैकर्ड (एचपी) ने कहा है कि वह 2014 तक 27,000 छंटनियां करने की योजना बना रही है। यह संख्या दुनिया भर में उसके कर्मचारियों की कुल संख्या का लगभग आठ प्रतिशत है। दुनिया में पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) बनाने वाली इस कंपनी ने कल यह घोषणा की। कंपनी का कहना है कि इस तरह के पुनर्गठन कदमों से उसे वित्तवर्ष 2014 के अंत तक 3.0-3.5 अरब डालर की बचत होगी।

उल्लेखनीय है कि मोबाइल तथा टैबलेट की बढ़ती मांग से कंपनी को बड़ी चुनौती मिल रही है। दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटकर 1.6 अरब डालर रह गया था। इस दौरान उसकी आय तीन प्रतिशत घटकर 30.7 अरब डालर रही। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 24, 2012, 22:08

comments powered by Disqus