Last Updated: Saturday, May 12, 2012, 12:13
नई दिल्ली : एचसीएल टेक्नोलॉजी की इकाई एचसीएल अमेरिका ने आज कहा कि उसने मिशिगन में एक केंद्र स्थापित करने के लिए अमरिकी की चौथी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक और प्राकृतिक गैस कंपनी कंज्यूमर्स एनर्जी के साथ गठजोड़ किया है जिसमें 300 रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
एचसीएल ने एक बयान में कहा कि इस समझौते के तहत एचसीएल को उम्मीद है कि वह स्थानीय पेशेवरों को नियुक्त करेगी और पहले चरण में 300 लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। एचसीएल टेक्नोलाजी के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष राजीव साहनी ने कहा, ‘एचसीएल मिशिगन में बेहतरीन पेशेवरों को तैयार करने के लिए निवेश करेगी।’ उन्होंने कहा इस समझौते से मिशिगन की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में क्षमता बढ़ेगी इसके साथ ही रोजगार की संभावनाएं भी बेहतर होंगी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 12, 2012, 17:43