Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 16:01
नई दिल्ली: बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) ने कहा कि उसे विभिन्न खंड में 1,534 करोड़ रुपए का अनुबंध मिला है जिसमें जम्मू-कश्मीर में एक सुरंग का निर्माण शामिल है।
एचसीसी ने एक बयान में कहा ‘‘पहला आर्डर जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लाईन पर 10.2 किलोमीटर की सुरंग के निर्माण से जुड़ा है । यह अनुबंध 884 करोड़ रुपए का है जिसके 60 महीने में पूरा किया जाना है।’’ बयान में कहा गया ‘‘दूसरा आर्डर वडोदरा और सूरत के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-आठ के एक क्षेत्र के विस्तार का है जिसमें नर्मदा नदी पर एक पुल का निर्माण भी शामिल है।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 16:01