एच-1बी वीजा शुल्क नहीं बढ़ेगा: यूएस - Zee News हिंदी

एच-1बी वीजा शुल्क नहीं बढ़ेगा: यूएस

 

वाशिंगटन : अमेरिका सरकार ने स्पष्ट किया है कि अगले साल पेशेवरों के लिए एच-1बी वीजा शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।

 

अमेरिका नागरिकता एवं आव्रजन सेवाएं (यूएससीआईएस) ने कल एक प्रेस विज्ञप्ति में वित्त वर्ष 2013 के लिए एच-1बी वीजा के लिए विस्तृत आवेदन प्रक्रिया का ब्यौरा दिया था। लेकिन लोगों द्वारा इसका मतलब एच-1बी वीजा शुल्क में वृद्धि के तौर पर निकाला गया।

 

इसके बाद यूएससीआईएस के अलावा भारतीय आईटी उद्योगों के संगठन नास्कॉम ने भी स्पष्ट किया है कि वीजा शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

 

अमेरिकी आव्रजन एजेंसी ने कल घोषणा की थी कि एच-1बी वर्क वीजा के वित्त वर्ष 2013 के आवेदन 2 अप्रैल से स्वीकार किए जाएंगे। भारतीय आईटी पेशेवरों में यह वीजा काफी लोकप्रिय है। संसद ने 2013 के लिए एच-1बी वीजा की सीमा 65,000 तय की है। पिछले साल भी सीमा इतनी ही थी।

 

इसके अलावा अमेरिकी मास्टर डिग्री या इससे उंची डिग्री पाने वाले लोगों की ओर से किए गए पहले 20,000 एच-1बी वीजा आवेदन वित्त वर्ष की सीमा के दायरे में नहीं आएंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 29, 2012, 21:39

comments powered by Disqus