एटीएम से रुपए निकालने का चार्ज बढ़ाएगा ICICI बैंक

एटीएम से रुपए निकालने का चार्ज बढ़ाएगा ICICI बैंक

एटीएम से रुपए निकालने का चार्ज बढ़ाएगा ICICI बैंकनई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय स्थलों पर एटीएम से नकदी निकालना आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए इस महीने के मध्य तक करीब 17 प्रतिशत महंगा हो जाएगा। देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने ग्राहकों को भेजी एक अधिसूचना में बताया, 15 सितंबर, 2012 से अंतरराष्ट्रीय स्थलों पर एटीएम नकदी निकासी शुल्क 107 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया जाएगा।

बैंक ने कहा कि सेवाकर और अन्य ‘नियम व शर्तें’ इस शुल्क पर यथावत लागू रहेंगी संपर्क किए जाने पर आईसीआईसीआई बैंक के एक अधिकारी ने कहा कि शुल्कों में नयी वृद्धि विदेश में साझीदार बैंकों-वित्तीय संस्थानों के शुल्कों में वृद्धि की भरपाई के लिए की गई है।

वर्तमान में, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सहित अन्य अग्रणी निजी बैंक अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर एटीएम से नकदी निकासी के लिए प्रति निकासी 110 रुपये से 125 रुपये तक शुल्क वसूलते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 3, 2012, 13:40

comments powered by Disqus