Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 19:12

मुंबई : विमानन सेवा की प्रमुख कंपनी जेट एअरवेज ने बुधवार को कहा कि अबु धाबी की विमानन कम्पनी एतिहाद एअरवेज को 10 रुपया प्रति शेयर की दर पर कम्पनी में हिस्सेदारी देने के लिए वह एक अतिरिक्त बैठक करके कंपनी के शेयरधारकों से अनुमति मांगेगी। इस समझौते से जेट एअरवेज को 2,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। कम्पनी को 2012-13 की तीसरी तिमाही में 85 करोड़ रुपयों का शुद्ध लाभ हुआ था, जबकि इससे पिछले वर्ष में इसी अवधि में कम्पनी को 101.22 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में कम्पनी का लाभ 6.6 प्रतिशत बढ़कर 4,205.77 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कम्पनी का लाभ 3,939.16 करोड़ रुपये था। कम्पनी ने बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि लागू कानून एवं दिशा-निर्देशों के अनुसार कम्पनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपये के फेस वैल्यू पर एतिहाद एअरवेज को अधिमान्य आवंटन के जरिए 27,263,372 (2.73 करोड़) इक्विटी शेयर जारी करने की अनुमति दे दी है। प्रत्येक इक्विटी शेयर का मूल्य 754.73 रुपये से कम नहीं होगा, जिसमें 744.73 रुपये प्रीमियम राशि होगी। शेयरधारकों की अतिरिक्त बैठक बाद में होगी।
फरवरी में एतिहाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स होगन और जेट एअरवेज के अध्यक्ष नरेश गोयल ने दोनों कम्पनियों के एक संयुक्त प्रतिनिधित्वमंडल का नेतृत्व किया था। होगन और गोयल ने अलग-अलग वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम, नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह और वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा से मुलाकात कर उन्हें संभावित शेयर खरीद समझौते से अवगत कराया था। पिछले वर्ष सरकार ने भारतीय विमानन कम्पनियों को निजी घरेलू सेवा में 49 प्रतिशत तक विदेशी निवेश की अनुमति दी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 19:12