Last Updated: Friday, February 22, 2013, 14:52
दुबई : अफ्रीका में परिचालन विस्तार के लिए एतिहाद एयरवेज ने केन्या की प्रमुख उड्डयन कंपनी केन्या एयरवेज से कोड साझेदारी समझौता किया है।
अबु धाबी स्थित एतिहाद ने गुरुवार को बताया कि इस समझौते के मुताबिक एतिहाद एयरवेज केन्या एयरवेज की नैरोबी से उड़ने वाले विमानों के साथ अपने ईवाई कोड साझा करेगी। इसके अलावा वह अन्य 27 गंतव्यों के लिए भी केन्या एयरवेज के समस्त अफ्रीका नेटवर्क में भी कोड साझेदारी करेगी।
इसके अनुसार केन्या एयरवेज अपने केक्यू कोड को एतिहाद एयरवेज के साथ साझा करेगी। यह साझेदारी नैरोबी से अबुधाबी की दैनिक उड़ानों के साथ की जाएगी। प्रस्ताव को सरकार की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा एतिहाद एयरलाइंस की अफ्रीका में अन्य 32 गंतव्यों में भी इस समझौते के तहत कोड साझेदारी की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 14:52