एनएफएल में विनिवेश को मंजूरी

एनएफएल में विनिवेश को मंजूरी

नई दिल्ली : अंतर-मंत्रालयी समूह (आईएमजी) ने नेशनल फर्टिलाइजर्स (एनएफएल) में 7.64 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी। इससे सरकार को 175 करोड़ रपये प्राप्त होने की उम्मीद है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आईएमजी ने नेशनल फर्टिलाइजर्स में खुली पेशकश के जरिये हिस्सेदारी बिक्री को मंजूरी दी। विनिवेश विभाग जल्दी ही हिस्सेदारी बिक्री के बारे में मंत्रिमंडल की मंजूरी लेगा। फिलहाल सरकार की एनएफएल में 97.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

विनिवेश विभाग सेबी की ओर से सार्वजनिक उपक्रमों के लिए न्यूनतम 10 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरधारिता नियमों को पूरा करने के लिए कदम उठा रहा है और एनएफएल में हिस्सेदारी बिक्री उसी का हिस्सा है। सूत्रों ने कहा कि एनएफएल में हिस्सेदारी बिक्री के जरिये 175 करोड़ रपये जुटाये जाने की उम्मीद है। हमारी अगस्त तक हिस्सेदारी बिक्री की योजना है।

विनिवेश सचिव रवि माथुर की अध्यक्षता वाले आईएमजी में उर्वरक मंत्रालय, कानून, कारपोरेट कार्य मंत्रालय तथा एनएफएल के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 29, 2013, 16:09

comments powered by Disqus