Last Updated: Wednesday, April 4, 2012, 09:00
नई दिल्ली : लौह अयस्क का कारोबार करने वाली सरकारी क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में उसका उत्पादन 2011-12 के मुकाबले 20 फीसद बढ़कर तीन करोड़ टन से अधिक रहेगा। एनएमडीसी के कार्यकारी अध्यक्ष एन के नंदा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में हमारा उत्पादन तीन करोड़ अन से अधिक होगा।
पिछले वित्त वर्ष के दौरान यह 2.7 करोड़ टन था। अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हम अपनी मौजूदा खानों से उत्पादन बढ़ाएंगे। एनएमडीसी ने 2010-11 में 2.5 करोड़ लौह अयस्क का उत्पादन किया था जो 2009-10 के 2.3 करोड़ टन उत्पादन के मुकाबले छह फीसद ज्यादा था।
नंदा ने कहा कि बैलाडीला और कुमारस्वामी खानों में उत्पादन इस वित्त वर्ष में शुरू नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि बैलाडीला में उत्पादन इस साल दिसंबर तक शुरू होगा और कुमारस्वामी में उत्पादन अगले साल शुरू होगा। इससे थोड़ी क्षमता बढ़ेगी लेकिन उत्खनन प्रणाली मजबूत करनी होगी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 4, 2012, 14:30