Last Updated: Friday, July 27, 2012, 21:21
मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की ताप विद्युत कम्पनी एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि 30 जून को समाप्त तिमाही में उसका लाभ 20.4 फीसदी बढ़कर 2,498.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 2,075.8 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई नियमित सूचना में कहा कि आलोच्य अवधि में कम्पनी की कुल आय 16,845 करेाड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 15,168 करोड़ रुपये थी।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कम्पनी के शेयर शुक्रवार को 0.99 फीसदी तेजी के साथ 153.05 रुपये पर बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 21:21