Last Updated: Monday, January 21, 2013, 21:09
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कम्पनी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) ने सोमवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 21.89 फीसदी बढ़कर 25.97 अरब रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 21.30 अरब रुपये था। कम्पनी ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई नियमित सूचना में कहा कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय 1.76 फीसदी बढ़कर 165.3 अरब रुपये रही।
कम्पनी की कुल बिक्री आलोच्य अवधि में 2.89 फीसदी बढ़कर 157.75 अरब रुपये रही। एनटीपीसी अभी 39,674 मेगावाट बिजली का उत्पान करती है। कम्पनी के शेयर बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1.46 फीसदी गिरावट के साथ 161.75 रुपये पर बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 21, 2013, 21:09