एनबीसीसी का आईपीओ 22 मार्च को खुलेगा - Zee News हिंदी

एनबीसीसी का आईपीओ 22 मार्च को खुलेगा

नई दिल्ली : निर्माण कंपनी एनबीसीसी ने   कहा कि उसकी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश गुरूवार, 22 मार्च को खुलकर 27 मार्च को बंद होगी।

 

कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसने निर्गम के लिए कीमत दायरा 90 रुपये से 106 रुपये प्रति शेयर तय किया है। शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने कल अधिकारसंपन्न मंत्री समूह की बैठक के बाद कहा था,  सरकार अपनी दस प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी, एनबीसीसी की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश , आईपीओ  से 120 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।  कमलनाथ ने कहा कि सूचीबद्धता अप्रैल में होगी।

 

बाजार नियामक सेबी क समक्ष दाखिल मसौदा विवरणिका के अनुसार एनबीसीसी दस रुपये अंकित मूल्य :प्रत्येक: के 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 20, 2012, 16:00

comments powered by Disqus