एप्पल का नया आईपैड भारत में इसी महीने - Zee News हिंदी

एप्पल का नया आईपैड भारत में इसी महीने

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : एप्पल का नया आईपैड भारत में 27 अप्रैल से उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 30,500 रुपए से शुरू होगी। एप्पल के इस नए आईपैड में 2048 गुणा 1536 पी रिजोल्यूशन रेटिना डिस्प्ले होगा। आईपैड में क्वैड-कोर ग्राफिक्स, 5एमपी कैमरा और 10 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ डूअल-कोर एप्पल प्रोसेसर होगा।

 

नया आईपैड काले व सफेद रंग में उपलब्ध होगा। वाई-फाई मॉडल 30500 रुपए (16 जीबी), 36500 रुपए ( 32जीबी) और 42500 रुपए (64 जीबी) में उपलब्ध होगा जबकि वाई-फाई प्लस 4जी मॉडल 38900 (16जीबी), 44900 रुपए (32जीबी) और 50900 रुपए (64जीबी) में मिलेगा।

 

भारत के अलावा यह कोलंबिया, एस्टोनिया, इजरायल, लातविया, लिथुआनिया, मोंटेनेग्रो, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड में भी 27 अप्रैल को उपलब्ध होगा। यह आईपैड 12 देशों- ब्रूनेई, क्रोएशिया, साइप्रस, डोमिनिकल रिपब्लिक, अल साल्वाडोर, ग्वाटेमाला, मलेशिया, पानामा, दक्षिण कोरिया, सेंट मार्टिन, उरूग्वे और वेनेजुएला में एक सप्ताह पहले 20 अप्रैल को उपलब्ध होगा।

First Published: Tuesday, April 17, 2012, 12:49

comments powered by Disqus