Last Updated: Friday, April 27, 2012, 06:50
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : भारत में एप्पल के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। महीनों के इंतजार के बाद एप्पल ने अपना नया आईपैड शुक्रवार को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है जिसकी शुरुआती कीमत 30,500 रुपए है।
नए रेटिना डिसप्ले वाले इस आईपैड में एप्पल की नई चिप लगी है। इसमें पांच मेगापिक्सल का आईसाइट कैमरा है। आईपैड 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी क्षमता के तीन संस्करणों में है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने पूर्व के मॉडलों की कीमत भी घटाने की घोषणा की है। आईपैड दो (16 जीबी) की कीमत अब 24,500 रुपए है।
आधुनिक प्रारूप के हिसाब से भारतीय बाजार में इसकी कीमत 35,500 से लेकर रु 50,900 रुपए के बीच रखी गई है। शुरुआती आईपैड सिर्फ वाई-फाई से संचालित होती है और इसमें 16 जीबी मेमोरी दी गई है जबकि सबसे आधुनिक संस्करण 4जी नेटवर्क में भी काम कर सकता है।
First Published: Saturday, April 28, 2012, 00:01