Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 09:50
सैन फ्रांसिस्को : एप्पल ने आईफोन और आईपैड टैबलेट कंप्यूटर की रिकार्ड बिक्री के जरिए इस साल के पहले तीन महीनों में 11.6 अरब डॉलर का मुनाफा कमाया।
एप्पल ने कल घोषित नतीजे के बाद कहा कि मार्च में समाप्त तिमाही के दौरान उन्होंने 39.2 अरब डालर की आय हुई। पिछले साल की समान अवधि में के मुकाबले आईपैड की बिक्री दोगुने से अधिक हुई और आईफोन की बिक्री 88 फीसद बढ़ी।
एप्पल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने कहा, हमें मार्च की तिमाही के दौरान 3.6 करोड़ आईफोन और करीब 1.2 करोड़ आईपैड बेचकर खुशी हो रही है। कुक ने कहा, नया आईपैड अपनी जोरदार शुरूआत के लिए तैयार है और पूरे साल आप ऐसे अन्वेषण देख सकेंगे जो सिर्फ ऐपल की पेश कर सकता है।
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 17:15