Last Updated: Friday, October 26, 2012, 14:05
न्यूयार्क: अमेरिका की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 8.2 अरब डालर रहा। आईफोन की अच्छी बिक्री से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 6.62 अरब डालर था। 29 सितंबर 2012 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 36 अरब डालर रही। कंपनी की कुल आय में वैश्विक बिक्री की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत रही।
एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टीम कूक ने कहा, ‘सितंबर तिमाही में बेहतर नतीजे से हमारे लिये पिछला वित्त वर्ष शानदार रहा।’
कंपनी ने आलोच्य तिमाही के दौरान 2.69 करोड़ आईफोन बेचे जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 58 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने 1.4 करोड़ आईपैड निर्यात किया जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 26 प्रतिशत अधिक है।
29 सितंबर को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान एप्पल का शुद्ध लाभ 61 प्रतिशत बढ़कर 41.73 अरब डालर रहा और शुद्ध बिक्री 45 प्रतिशत वृद्धि के साथ 156.5 अरब डालर रही। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 14:05