एप्पल की नई डिजिटल टेक्स्टबुक सेवा - Zee News हिंदी

एप्पल की नई डिजिटल टेक्स्टबुक सेवा

ज़ी न्यूज ब्यूरो
सैन फ्रांसिस्को : एप्पल इंक ने आईबुक्स-2 नाम का एक नया डिजिटल टेक्स्ट बुक सर्विस का शुभारंभ किया है। इसका मुख्य मकसद अमेरिका के शिक्षा बाजार को और विस्तार आईपेड को अपनाने पर जोर देना है।

 

एप्पल इस डिजिटल टेक्स्टबुक पर पीयरसन पीएलसी, मेक्ग्रा-हिल और हॉटन मिफलिन हरकोर्ट जैसी नामचीन प्रकाशक कंपनियों के साथ काम करेगी। इस तिकड़ी प्रकाशक कंपनी का अमेरिकी किताबों के बाजार में 90 प्रतिशत दखल है। न्यूयॉर्क के एक संग्रहालय में आयोजित समारोह में एप्पल के विपणन प्रमुख फिल शिलर ने डिजिटल टेक्स्टबुक की तकनीक के बारे में जानकारी दी कि किस तरह से कोई भी लेखक या शिक्षक छात्रों के लिए इस तरह की किताबें बना सकते हैं।

 

शिलर ने कहा कि यह समय की जरूरत थी इसलिए हमने इस दिशा में पहल की। शिक्षा के क्षेत्र में करीब डेढ़ मिलियन लोग आईपेड का प्रयोग कर रहे हैं। आईबुक्स-2 आईपेड पर फिलहाल मुफ्त में देखा जा सकता है। शिलर ने बताया कि इस हाईस्कूल टेक्स्टबुक की कीमत 14.99 अमेरिकी डॉलर या इससे कम रखी गई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही सभी विषयों का डिजिटल टेक्स्टबुक आ जाएगा।

First Published: Friday, January 20, 2012, 23:30

comments powered by Disqus