एप्पल के आईफोन-5 की बिक्री 50 लाख पार

एप्पल के आईफोन-5 की बिक्री 50 लाख पार

क्युपर्टिनो (कैलीफोर्निया): एप्पल ने सोमवार को कहा कि 21 सितम्बर को लांच करने के बाद तीन दिन में ही उसने 50 लाख से अधिक नया आईफोन 5 बेच लिये। कम्पनी ने अपने बयान में कहा कि आईफोन 5 की मांग आपूर्ति से अधिक हो गई। अधिकतर आर्डरों के लिए आपूर्ति कर दी गई है, जबकि बाकी की आपूर्ति अक्टूबर में की जाएगी।

आईफोन 5 अभी अमेरिका, आस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, जापान, सिंगापुर और ब्रिटेन में उपलब्ध है और इसे 28 सितम्बर को 22 और देशों में उपलब्ध कर दिया जाएगा। साल के आखिर तक इसे 100 से अधिक देशों में भेज दिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 08:06

comments powered by Disqus