एप्पल के खिलाफ पेटेंट शिकायत गूगल ने वापस ली

एप्पल के खिलाफ पेटेंट शिकायत गूगल ने वापस ली

एप्पल के खिलाफ पेटेंट शिकायत गूगल ने वापस लीसेन फ्रांसिस्को : गूगल के स्वामित्व वाली मोटोरोला मोबिलिटी ने अमेरिकी आयोग के समक्ष दाखिल पेटेंट शिकायत वापस ले ली है लेकिन उसने इस कानूनी रजामंदी का कारण नहीं बताया है।

यूएस इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन के समक्ष सोमवार को दाखिल कागजों के हिासब से मोटोरोला मोबिलिटी ने अपने मामले के नवीकरण का अधिकार सुरक्षित रखा है और कहा है कि दोनों कंपनियों के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया है।

कमीशन ने संकेत दिया है कि वह मोटोरोला के इस दावे की जांच की योजना बना रहा है कि एप्पल ने ईमेल अलर्ट, वायस कंट्रोल, वीडिया तथा अन्य फीचर से जुडे आधा दर्जन से अधिक पेटेंट का उल्लंघन किया है।

गूगल ने मई में मोटोरोला मोबिलिटी के लिए 12.5 अरब डालर का सौदा किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 11:35

comments powered by Disqus