Last Updated: Monday, September 17, 2012, 22:53

न्यूयार्क : एप्पल ने कहा कि उसे 24 घंटों में अपने नये आईफोन के लिए 20 लाख से अधिक के आर्डर प्राप्त हुए हैं तथा भारी मांग के कारण कई ‘डिलीवरी’ अक्तूबर में की जाएगी।
एप्पल के वैश्विक विपणन विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिलीप शिलर ने कहा कि आईफोन 5 के पहले से प्राप्त आर्डर ने आईफोन-4 के पहले के रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया है तथा आईफोन-5 का आर्डर जबर्दस्त है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन का नया संस्करण पिछले बुधवार को पेश किया और शुक्रवार को आर्डर मंगाने शुरु किये।
एप्पल ने कहा कि अमेरिका और कुछ अन्य देशों में पहले ग्राहकों को यह उपकरण 21 सितंबर को मिलने की उम्मीद है लेकिन कंपनी ने कहा कि कुछ ग्राहकों को इंतजार करना होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 17, 2012, 20:59