एप्पल ने नई कंप्यूटर संचालन प्रणाली लॉन्च की

एप्पल ने नई कंप्यूटर संचालन प्रणाली लॉन्च की

सैन फ्रांसिस्को : एप्पल ने अपने मैक्निटोस कम्पयूटर्स के लिए नौवें जेनरेशन के ओएस एक्स माउंटेन लॉयन नामक संचालन प्रणाली लांच की है। इसमें 200 नए फीचर हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सैन फ्रांसिस्को में आयोजित कम्पनी के वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कानफ्रेंस में एप्पल के अधिकारियों ने इस नई संचालन प्रणाली की कुछ विशेषताओं को उजागर किया।

नए प्लेटफॉर्म पर एप्पल ने आईचैट की जगह नया मैसेज एप्लीकेशन लांच किया है। यह एप्पल के मोबाइल प्लेटफार्म सरीखा है। नए मैसेज एप्लीकेशन के माध्यम से उपभोक्ता आईफोन, आईपैड, आईपॉड टच या फिर किसी अन्य मैक कम्पयूटर से सीधे संदेश भेज सकते हैं।

इसके अलावा कम्पनी ने एक नया शेयरिंग प्लेटफार्म भी लांच किया है। इसके माध्यम से उपभोक्ता लिंक, फोटो, वीडियो और अन्य फाइलों को आसानी से फेसबुक या फिर ट्विटर जैसी थर्ड पार्टी सर्विस पर शेयर कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 12, 2012, 16:44

comments powered by Disqus