एप्पल ने बाजार में उतारा नया आईपैड - Zee News हिंदी

एप्पल ने बाजार में उतारा नया आईपैड

सेन फ्रांसिस्को : एप्पल ने आईपैड का एक नया मॉडल बाजार में पेश किया है। इस नए आईपैड की विशेषताओं में सुस्पष्ट स्क्रीन और तेज प्रोसेसर शामिल है। इस आईपैड की बिक्री 16 मार्च से शुरू होगी।

 

4जी तकनीक पर बने इस आईपैड में क्वाड कोर जीपीयू के साथ रेटिना डिस्पले और 1080p का एप्पल टीवी बॉक्स भी है। इस नए आईपैड की सबसे जबरदस्त खासियत इसका रेटिना डिस्पले ही है।

 

आईपैड के इस नए मॉडल की कीमत में पहले के मॉडल की तुलना में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसकी कीमत 499 डॉलर से शुरू होगी। मोबाइल नेटवर्क से सम्पर्क बनाने वाले संस्करणों की कीमत 629 डॉलर से 829 डॉलर के बीच होगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 9, 2012, 09:10

comments powered by Disqus