Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 13:50

नई दिल्ली : विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड यानी एफआईपीबी ने दवा क्षेत्र में 855 करोड़ रपये के 6 प्रस्तावों को मंगलवार को मंजूरी दी जिसमें फ्रेसेनियस काबी का एक प्रस्ताव शामिल है।
सूत्रों ने कहा कि आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम की अध्यक्षता में हुई एफआईपीबी की बैठक में सिंगापुर स्थित दवा कंपनी फ्रेसेनियस काबी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कंपनी 349 करोड़ रुपये का एफडीआई लाएगी।
एफआईपीबी ने लोटस सर्जिकल के 150 करोड़ रपये, कैलिक्स केमिकल्स एंड फार्मा के 200 करोड़ रुपये और सिंगापुर स्थित स्मिथ एंड नैफ्यू के 142 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को भी मंजूरी प्रदान की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 13:50