Last Updated: Sunday, August 25, 2013, 13:53
नई दिल्ली : विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) मंगलवार को कुल 32 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों पर विचार करेगा। इनमें से छह प्रस्ताव फार्मा क्षेत्र से संबंधित हैं।
आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम की अगुवाई वाले एफआईपीबी की 195वीं बैठक के एजेंडा में जुबिलेंट फार्मा, लॉरस लैब्स, प्रीमियर मेडिकल कारपोरेशन और तीन अन्य फार्मा कंपनियों के प्रस्ताव शामिल हैं।
इससे पहले एफआईपीबी ने माईलैन इंक के जेनेरिक उत्पादों के विनिर्माण में शामिल भारतीय फार्मा कंपनी के 5,168 करोड़ रुपये में निवेश के प्रस्ताव पर फैसला टाल दिया था। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा संशोधित एफडीआई नीति के गठन तक इस प्रस्ताव पर फैसला टाला गया है।
एफआईपीबी की बैठक में जिन अन्य एफडीआई प्रस्तावों पर विचार होगा उनमें बोइंग साइप्रस होल्डिंग्स लि.-साइप्रस, यूरोकाप्टर इंडिया प्राइवेट लि., जेएम फाइनेंशियल लि., ओरिफ्लेम, एचबीओ इंडिया, हिंदुस्तान कोका कोला होल्डिंग्स और आईएनएक्स म्यूजिक के प्रस्ताव शामिल हैं।
देश में जून में 1.44 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया, जो पिछले साल की समान अवधि से 16 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, चालू कैलेंडर साल में यह सबसे सीमित आंकड़ा है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की अवधि में देश में 5.39 अरब डॉलर का एफडीआई आया। पिछले साल इस अवधि में यह आंकड़ा 4.42 अरब डॉलर रहा था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 25, 2013, 13:53