Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 19:16
नई दिल्ली : सरकार द्वारा बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) लागू करने के फैसले के विरोध में खुदरा व्यापारियों के शीर्ष संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और भारत उद्योग व्यापार मंडल ने संयुक्त रूप से 20 सितंबर को देश भर में व्यापार बंद रखने का एलान किया है।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर व्यापारियों सहित खुदरा क्षेत्र से जुड़े वर्गों से कोई चर्चा किए बगैर एफडीआई की अनुमति दे दी है।
उन्होंने कहा, हम इसका विरोध करते हैं। खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के विरोध में 20 सितंबर को देशभर में व्यापारिक कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा।
उन्होंने दावा किया कि इसमें करीब पांच करोड़ व्यापारी और देशभर में फैले 10 हजार से अधिक व्यापारिक संगठन शामिल होंगे। आगे की रणनीति तय करने के लिए देशभर के प्रमुख व्यापारी नेताओं का 21 सितंबर को वृंदावन में राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाया गया है।
खंडेलवाल ने कहा, उसके बाद हम आगे की कार्रवाई की घोषणा करेंगे। संवाददाता सम्मेलन में भारत उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा ने कहा, विदेशी कंपनियां 70 प्रतिशत माल विदेशों से आयात करेंगी जिससे थोक व्यापार चौपट हो जाएगा।
खंडेलवाल ने कहा, पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने संसद में स्पष्ट आश्वासन दिया था कि इस मुद्दे पर आम सहमति बनाने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे दरकीनार करते हुए जो निर्णय लिया है वह पूरी तरह से अनुचित है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 15, 2012, 19:16