Last Updated: Monday, November 28, 2011, 14:43
नई दिल्ली : आकिया, वालमार्ट और कारफूर सहित अनेक वैश्विक खुदरा कंपनियां भारत के खुदरा बाजार पर नजरें टिकाए फिलहाल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के क्षेत्र में दी गई ढील और नए नियमों का बारीकी से अध्ययन कर रही हैं।
इस बदलाव के घटनाक्रम पर निगाह रखे इन कंपनियों ने अपना ध्यान भारत में मौजूदा परिचालन पर रखा हुआ है। इसमें आकिया का माल तैयार करना और वालमार्ट और कारफूर का कैश एंड कैरी कारोबार शामिल है।
स्वीडन की फर्नीचर बेचने वाली कंपनी आइकिया ने कहा कि भारत लंबे समय से मजबूत और बढ़ता बाजार है।
फ्रांस की बहु-ब्रांड खुदरा कंपनी कारफूर भी यहां के घटनाक्रम में ध्यान रखे हुए है। यह कंपनी कैश एंड कैरी कारोबार के जरिए पहले से ही भारत में मौजूद है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कारफूर इस नए नियम को अंतिम स्वरूप देने के प्रति सतर्क रहेगी और वह अपना कैश एंड कैरी परिचालन बढ़ाना जारी रखेगी। कारफूर के फिलहाल यहां दो कैश एंड कैरी स्टोर है।
कंपनी ने कहा कि कारफूर भारत सरकार द्वारा बहु-ब्रांड खुदरा कारोबार में 51 फीसद प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के फैसले को मंजूरी देने का स्वागत करती है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 20:13