एफडीआई पर सतर्क रुख, सेंसेक्स टूटकर खुला

एफडीआई पर सतर्क रुख, सेंसेक्स टूटकर खुला

एफडीआई पर सतर्क रुख, सेंसेक्स टूटकर खुलामुंबई : संसद में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) पर मतदान से पूर्व निवेशकों के सतर्क रुख से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 31 अंक टूटकर खुला। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 31.29 अंक टूटकर 19,274.03 अंक पर खुला। पिछले सत्र में यह 34.58 अंक से अधिक मजबूत हुआ था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.70 अंक टूटकर 5,862.25 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि बाजार में तेजी के बाद निवेशकों द्वारा की गई मुनाफावसूली के साथ-साथ संसद में एफडीआई पर मतदान से पूर्व सतर्क रूख की वजह से बाजार की धारणा कमजोर हुई। इसके अलावा एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी का भी असर बाजार पर पड़ा। इस बीच हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक 0.14 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 4, 2012, 10:23

comments powered by Disqus