Last Updated: Wednesday, November 30, 2011, 07:51
वाशिंगटन : अमेरिका ने भारत सरकार द्वारा बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी देने का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि इससे भारत-अमेरिका आर्थिक सहयोग मजबूत होगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं को बताया कि हम भारत के फैसले का स्वागत करते हैं। हमारा मानना है कि इस तरह के आर्थिक सुधारों से दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध और मजबूत होंगे।
उन्होंने कहा कि इससे नए आर्थिक अवसर पैदा होने जा रहे हैं तथा इससे भारतीय ग्राहकों के पास और अधिक विकल्प होंगे। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी कंपनियों की बड़ी इच्छा दी कि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को मंजूरी दी जाए और अमेरिका भी लंबे समय से इस पर जोर दे रहा था। टोनर ने इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों के विरोध को भारत में विशिष्ट लोकतंत्र की झलक बताया।
अमेरिका के उद्योग जगत ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के इस आशय के फैसले का स्वागत करते हुए पिछले हफ्ते कहा था कि इस साहसी आर्थिक सुधार से भारतीय ग्राहकों को लाभ मिलेगा। उद्योग जगत का तो यह भी कहना है कि इससे खाद्य कीमतों व मुद्रास्फीति में नरमी आएगी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 30, 2011, 13:21