Last Updated: Sunday, September 23, 2012, 13:21

नई दिल्ली : खुदरा कारोबार में एफडीआई की अनुमति से उपजी आशंकाओं को दूर करते हुए योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने रविवार को कहा कि मौजूदा खुदरा कारोबार का आने वाले समय में और विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि खुदरा कारोबार शीघ्र ही दोगुना हो जाएगा।
एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में अहलूवालिया ने कहा, मुझे नहीं लगता कि खुदरा कारोबार में एफडीआई के आने से छोटी दुकानें समाप्त हो जाएंगी। आज के समय का खुदरा कारोबार विस्तार होने वाले क्षेत्र में शुमार है। जो यह कहते हैं कि एफडीआई के आने से छोटे कारोबारी बर्बाद हो जाएंगे, उनकी सोच गलत है।
यह पूछे जाने पर कि वर्ष 2002 में जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राज्यसभा में विपक्ष के नेता थे, उस समय उन्होंने इन सुधारों का विरोध किया था।
इस पर अहलूवालिया ने कहा, मुझे यह याद नहीं रहता कि प्रत्येक आदमी प्रत्येक दिन क्या कहता है। चीजें आगे बढ़ चुकी हैं, नजरिया और परिस्थितियां बदल जाती हैं। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि एफडीआई को लेकर किसी प्रकार की स्पष्टता का अभाव है। उस समय भारतीय जनता पार्टी आर्थिक सुधारों के पक्ष में थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 23, 2012, 13:21