एफडीआई 41 फीसद घटकर हुआ 1.85 अरब डॉलर

एफडीआई 41 फीसद घटकर हुआ 1.85 अरब डॉलर

एफडीआई 41 फीसद घटकर हुआ 1.85 अरब डॉलर  नई दिल्ली : देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रवाह अप्रैल में 41 प्रतिशत घटकर 1.85 अरब डॉलर रह गया है। अप्रैल, 2011 में देश में 3.12 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया था।

विशेषज्ञों का कहना है कि एफडीआई के प्रवाह में वैश्विक और घरेलू आर्थिक समस्याओं की वजह से कमी आई है। उनका सुझाव है कि सरकार को वैश्विक निवेशकों का भरोसा कायम करने के लिए कुछ बड़े सुधार करने होंगे।

उद्योग मंडल फिक्की के महासचिव राजीव कुमार ने कहा, सरकार को कुछ महत्वपूर्ण सुधारों को तत्काल क्रियान्वित करना होगा। मसलन बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति तथा विदेशी एयरलाइंस को घरेलू विमानन कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति जैसे सुधारों को लागू करना होगा।

एफडीआई के प्रवाह में ऐसे समय गिरावट आई है, जब देश की आर्थिक वृद्धि दर भी घटी है। 2011-12 में आर्थिक वृद्धि दर घटकर 6.5 प्रतिशत रह गई, जो इसका 9 साल का निचला स्तर है। यही नहीं वैश्विक साख एजेंसियों स्टैंडर्ड एंड पूअर्स तथा फिच ने हाल में देश का साख परिदृश्य स्थिर से घटाकर नकारात्मक कर दिया है। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, June 19, 2012, 19:09

comments powered by Disqus