Last Updated: Monday, March 4, 2013, 16:06
नई दिल्ली : भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के गोदामों में विगत तीन वर्षों के दौरान 16,386.01 टन अनाज क्षतिग्रस्त अथवा जारी न करने योग्य पाया गया। राज्यसभा में सांसद पी. राजीव के प्रश्नों के लिखित उत्तर में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री प्रो. केवी थॉमस ने बताया कि एफसीआई के गोदाम में वर्ष 2009-10 में 6,702 टन अनाज क्षतिग्रस्त अथवा जारी न करने योग्य पाया गया जबकि वर्ष 2010-11 में 6,346 टन और वर्ष 2011-12 के दौरान 3,338.01 टन खाद्यान्न खराब हुआ।
उन्होंने कहा कि इसमें से सर्वाधिक अनाज बिहार में खराब हुआ जहां इन तीन वर्षों में 319.3 टन अनाज जारी न करने योग्य पाया गया। इस दौरान कर्नाटक में 127.36 टन, राजस्थान में 120.83 टन, असम में 51.54 टन खाद्यान्न जारी नहीं करने योग्य पाया गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 16:06