Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 15:36
ह्यूस्टन: भारतीय अमेरिकी जगदीप आहलूवालिया को मेयरस इंटरनेशनल ट्रेड एंड डेवलपमेंट काउंसिल (एमआईटीडीसी), दक्षिण एशिया का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। आहलूवालिया इंडो अमेरिकन चैंबर आफ कामर्स (ग्रेटर ह्यूस्टन) के संस्थापक सचिव हैं।
एमआईटीडीसी, दक्षिण एशिया के चेयरमैन के रूप में काउंसिल के कार्यकारी बोर्ड में होंगे। इस बोर्ड में छह और चेयरमैन भी हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 15:36