Last Updated: Friday, May 25, 2012, 14:23
भोपाल: मध्यप्रदेश के गेहूं खदीद केन्द्रों पर इस सीजन में अब तक रिकार्ड 69 लाख टन से अधिक गेहूं समर्थन मूल्य तथा उस पर राज्य सरकार का बोनस देकर खरीदा जा चुका है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खरीदे गए गेहूं में से लगभग 90 प्रतिशत का सुरक्षित भंडारण भी राज्य सरकार कर चुकी है। सरकार ने किसानों से समर्थन मूल्य पर जो गेहूं खरीदा उसका मूल्य 9,572 करोड़ रुपए है। गेहूं खरीदी का क्रम अभी एक हफ्ते तक और चलेगा। प्रतिदिन किसानों से लगभग दो से सवा दो लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने उसकी गेहूं फसल की खरीदी के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं कहीं से कोई शिकायत या दिक्कत सामने नहीं आई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 25, 2012, 14:23