एमसीएक्स आईपीओ को डेढ़ गुना अभिदान - Zee News हिंदी

एमसीएक्स आईपीओ को डेढ़ गुना अभिदान



नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े जिंस एक्सचेंज एमसीएक्स की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को गुरुवार को दूसरे दिन डेढ़ गुना अभिदान मिला। आज दोपहर तक इस आईपीओ के लिए 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाई गई।

 

किसी भारतीय शेयर बाजार के इस पहले आईपीओ से प्राथमिक बाजार में लंबे समय से आए ठहराव को भी विराम दिया । पिछले कई महीनों से प्राथमिक बाजार में कमजोरी थी।

 

एमसीएक्स के आईपीओ की बोली प्रक्रिया कल शुरू हुई और शुक्रवार तक जारी रहेगी। इसका मूल्य दायरा 860 - 1,032 रुपये प्रति शेयर है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, February 23, 2012, 16:07

comments powered by Disqus