Last Updated: Friday, February 24, 2012, 14:37
नई दिल्ली : प्राथमिक शेयर बाजार में धूम मचाने वाले एमसीएक्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को प्रस्तुत शेयरों की संख्या का कुल 53.67 गुना अधिक अभिदान मिला। आवेदकों ने कुल मिला कर लगभग 30,000 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयरों के लिए बोली लगाई है। किसी भारतीय एक्सचेंज द्वारा लाया जाने वाला यह पहला सार्वजनिक निर्गम है जो शुक्रवार शाम बंद हो गया। जनवरी, 2008 में रिलायंस पावर द्वारा लाए गए सार्वजनिक निर्गम के बाद यह अब तक के सबसे जबरदस्त आईपीओ के रूप में उभरा है।
आज शाम बंद हुए इस निर्गम में खुदरा निवेशकों के वर्ग में करीब 23 गुना, एचएनआई वर्ग में 150.35 गुना और संस्थागत निवेशकों की ओर से 49.12 गुना अभिदान मिला और इन निवेशकों ने करीब 29,600 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के लिए बोली लगाई है। निवेश बैंकरों ने कहा कि खुदरा निवेशकों द्वारा आईपीओ को करीब 23 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) का आईपीओ के जरिए 663 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।
एमसीएक्स ने कुल 64.27 लाख शेयरों की पेशकश की है। एंकर निवेशकों को लगभग 100 करोड़ रुपये के 9 लाख शेयर पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं। इस निर्गम के लिए आवेदन मूल्य 860 से 1032 रुपए प्रति शेयर रखा गया था। इस एक्सचेंज के प्रवर्तकों में फाइनेंशियल टेक्नोलाजी (एफटीआईएल) अभी 31.2 प्रतिशत शेयर के साथ सबसे बड़ी भागीदार है। आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर 26 प्रतिशत पर आ जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 20:07