एयरइंडिया के ऋण पुनर्गठन की होगी समीक्षा - Zee News हिंदी

एयरइंडिया के ऋण पुनर्गठन की होगी समीक्षा



नई दिल्ली : वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाले एक मंत्री समूह की बैठक मंगलवार को होनी है, जिसमें एयर इंडिया के ऋण पुनर्गठन तथा कायापलट योजनाओं की गंभीर समीक्षा की जाएगी।

 

सूत्रों ने बताया कि मंत्री समूह एयर इंडिया की ऋण पुर्नगठन योजना पर भारतीय रिजर्व बैंक की राय पर चर्चा करेगा। इसके साथ ही कंपनी द्वारा 27 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों के अधिग्रहण के कार्य्रकम पर भी विचार किया जाएगा। अजित सिंह के नागर विमानन मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मंत्री समूह की यह पहली बैठक होगी।

 

सूत्रों ने कहा कि मंत्री समूह इस राष्ट्रीय विमानन कंपनी में अगले दस साल में 23,000 करोड़ रुपये लगाने की सचिवों की समिति की सिफारिश पर भी विचार कर सकता है। प्रस्तावित राशि में से 6,600 करोड़ रुपये 31 मार्च को समाप्त होने वाले इसी वित्त वर्ष में लगाए जा सकते हैं।

 

सरकारी आंकड़ों के अनुसार ऋण के बोझ तले दबी एयर इंडिया पर 67,520 करोड़ रुपये मूल्य के ऋण व बकाया हैं। इसमें 21,200 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी ऋण, 22,000 करोड़ रुपये विमान अधिग्रहण के लिए दीर्घकालिक ऋण, 4,600 करोड़ रुपये वेंडरों का बकाया तथा 20,320 करोड़ रुपये का संचयी घाटा शामिल है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 16, 2012, 20:07

comments powered by Disqus