एयरटेल का पहली तिमाही में मुनाफा 9.6 फीसद कम-Bharti Airtel Q1 net profit falls 9.6%

एयरटेल का पहली तिमाही में मुनाफा 9.6 फीसद कम

एयरटेल का पहली तिमाही में मुनाफा 9.6 फीसद कमनई दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल का मुनाफा 30 जून 2013 को समाप्त तिमाही के दौरान 9.6 प्रतिशत गिरकर 688.9 करोड़ रुपए रह गया।

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 762.2 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कंपनी के लिए यह लगातार 14वीं तिमाही है जबकि उसका तिमाही नतीजा गिरा है।

समीक्षाधीन अवधि में एयरटेल की आय 9.3 प्रतिशत बढ़कर 20,299.5 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले साल की इसी तिमाही 18,570.3 करोड़ रुपए की आय हुआ था।

कंपनी के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने एक बयान में कहा कि इस तिमाही के नतीजे से परिचालन में स्थिरता दिखती है और वृद्धि की संभावना दिखती है। जून 2013 की तिमाही में कंपनी की देश भर में मोबाइल से होने वाली आय बढ़कर 200 रुपए हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में यह 16 रुपए थी।

इस तिमाही में डेरिवेटिव और विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के कारण होने वाला नुकसान 534 करोड़ रुपए रहा जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 160 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। कंपनी का शेयर सुबह के कारोबार में 0.86 प्रतिशत चढ़कर 324.20 प्रति शेयर पर चल रहा था।

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 10:04

comments powered by Disqus