Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 10:05
नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय भारती एयरटेल के खिलाफ धनशोधन निवारण कानून के तहत जांच कर रहा है। वित्त राज्य मंत्री एसएस पलानीमणिक्कम ने जयप्रकाश नारायण सिंह के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय भारतीय एयरटेल के खिलाफ धनशोधन निवारण कानून और विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के प्रावधानों के तहत जांच की जा रही है।
मंत्री ने जांच के संबंध में कोई और ब्यौरा देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोइ और ब्यौरा देना चल रही जांच के हित में नहीं होगा। उल्लेखनीय एयरटेल देश की प्रमुख मोबाइल सेवा कंपनी है और उसका कई अन्य देशों में भी कारोबार है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 00:37