Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 13:33

नई दिल्ली: दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या देश में 20 करोड़ को पार कर गई है। कंपनी ने मोबाइल सेवा 1995 में शुरू की थी।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि परिचालन के पहले 14 साल में उसे 10 करोड़ ग्राहक मिले जबकि अगले दस करोड़ ग्राहक तीन साल में ही मिल गए।
ग्राहकों की यह संख्या उसकी सारी सेवाओं के ग्राहकों को मिलाकर है जिसमें 2जी, 3जी, 4जी मोबाइल, फिक्स्ड लाइन, डीएसएल ब्राडबैंड, आईपीटीवी तथा डीटीएच है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 13:33