एयरटेल ने 4जी सेवा की दरों में की 31% की कटौती

एयरटेल ने 4जी सेवा की दरों में की 31% की कटौती

एयरटेल ने 4जी सेवा की दरों में की 31% की कटौतीनई दिल्ली : भारती एयरटेल के उपभोक्ताओं के लिए अब बेंगलूर, कोलकाता, पुणे और चंडीगढ़ सर्कल में 4जी डाटा प्लान 450 रुपए से शुरू होंगे जो पहले उपलब्ध न्यूनतम 650 रुपए के पैकेज से 31 प्रतिशत कम हैं। कंपनी ने हाल में पंजाब और हरियाणा में 2जी डाटा पैकेज दर में 90 प्रतिशत की कमी की है और वह आय बढ़ाने के लिए 4जी सेवा को प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रही है।

कंपनी 4जी सेवाओं के तहत 999 रुपए से अधिक के पैकेज पर 1,000 फिल्म और 100 गेम की लाइब्रेरी योजना भी मुहैया करा रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 450 रुपए प्रति माह से शुरू होने वाले पैकेज से उपभोक्ता 4जी की तेज गति का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 14:06

comments powered by Disqus