एयरपोर्ट के मॉडल पर मोंटेक से मिले अजित

एयरपोर्ट के मॉडल पर मोंटेक से मिले अजित


नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने आज योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान कोलकाता तथा चेन्नई हवाई अड्डों का विकास तथा रखरखाव सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के आधार पर करने की संभावनाएं तलाशने पर विचार विमर्श हुआ।

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) चेन्नई और कोलकाता हवाई अड्डों का विकास क्रमश: 2,100 करोड़ रुपये और 2,350 करोड़ रुपये की लागत से कर रही है। चेन्नई हवाई अड्डा जून तक तथा कोलकाता अक्तूबर तक शुरू होने की उम्मीद है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्री ने अहलूवालिया तथा योजना आयोग के सलाहकार गजेंद्र हल्दिया के साथ चार नए हवाई अड्डों नवी मुंबई, गोवा, अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर तथा केरल के कुन्नर का विकास पीपीपी मॉडल के आधार पर करने को लेकर विचार विमर्श किया।

सूत्रों ने कहा कि योजना आयोग ने मंत्रालय को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। अब इन प्रस्तावों को मंत्री बुनियादी ढांचे पर मंत्रिमंडल की समिति के समक्ष रखेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 18:06

comments powered by Disqus