Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 19:00
लंदन : एयरबस ने अनुमान जताया है कि अगले 20 वर्षों में विश्व को 29,000 से अधिक नए वाणिज्यिक वाहनों की जरूरत होगी। इन विमानों के जरिए अधिक यातायात की जरूरत पूरी की जाएगी और पुराने विमानों को बदला जाएगा।
बीस वर्ष का परिदृश्य जारी करते हुए एयरबस ने कहा कि 2032 तक यातायात को ब्राजील, चीन और भारत जैसे उभरते बाजार दिशा देंगे। इस चुनौती को पूरा करने के लिए एयरबस और इसकी प्रतिस्पर्धी बोइंग को हजारों और विमान बनाने की जरूरत होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 19:00