Last Updated: Thursday, December 8, 2011, 14:56
मुंबई : ऋण संकट से जूझ रही एयर इंडिया और किंगफिशर एयरलाइन्स को एक तगड़ा झटका देते हुए सेवाकर विभाग ने 220 करोड़ रुपए का शुल्क भुगतान नहीं करने पर इनके कुछ बैंक खातों पर रोक लगा दी है।
सेवाकर आयुक्त ‘जोन-1’ (मुंबई आयुक्त कार्यालय, केन्द्रीय उत्पाद व सीमा शुल्क) एस.के. सोलंकी ने बताया, ‘पिछले पांच दिनों में सेवाकर भुगतान करने से चूकने पर हमने एयर इंडिया के 11 बैंक खातों और किंगफिशर एयरलाइन्स के 10 खातों पर रोक लगवा दी है। जहां एयर इंडिया पर 150 करोड़ बकाया है, वहीं किंगफिशर पर करीब 70 करोड़ का बकाया है।’
इस मामले में नागर विमानन मंत्री व्यालार रवि से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा। रवि ने कहा, ‘अभी तक मेरे पास इसकी कोई जानकारी नहीं है। मैं इसके लिए कहूंगा। हम इसे जल्द हल कर लेंगे।’ सोलंकी ने कहा कि यद्यपि दोनों विमानन कंपनियों ने अपने ग्राहकों से सेवा कर वसूला है, इसका भुगतान करने में वे चूक गई हैं। कंपनियों को बकाए का भुगतान करने के लिए ‘पर्याप्त समय’ दिया गया, फिर भी उन्होंने चूक की जिसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है।
संपर्क करने पर, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा कि कंपनी को आज विभाग को आंशिक भुगतान किए जाने की उम्मीद है। वहीं, किंगफिशर के प्रवक्ता ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। विभाग के मुताबिक, किंगफिशर पर अप्रैल-सितंबर अवधि का शुल्क बकाया है, जबकि एयर इंडिया पर अप्रैल और अगस्त के बीच की अवधि का शुल्क बकाया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 8, 2011, 20:26