एयर इंडिया की टिकटों की बिक्री 32% बढ़ी - Zee News हिंदी

एयर इंडिया की टिकटों की बिक्री 32% बढ़ी



मुंबई : ऋण के बोझ से दबी राष्ट्रीय एयरलाइंस एयर इंडिया के लिए कुछ राहत की बात। फरवरी माह में सालाना आधार पर एयरलाइन की टिकटों की बिक्री में 32 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि दर्ज की गई। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 

माह के दौरान एयरलाइन की अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से आमदनी 20 प्रतिशत बढ़ गई, वहीं घरेलू नेटवर्क से आय में 58 फीसदी का इजाफा हुआ। इस तरह एयर इंडिया की कुल आमदनी में 32 फीसद का इजाफा हुआ।
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, पूरे नेटवर्क पर उड़ानों के समय पर संचालन प्रदर्शन में 80 फीसदी का सुधार हुआ है। 8 मार्च को यह 88 प्रतिशत पर पहुंच गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सेवाओं में एयरलाइन की क्षमता कमोबेश स्थिर रही, घरेलू सेवाओं में इसमें 20 फीसद का इजाफा हुआ। कुल नेटवर्क पर एयरलाइन की क्षमता 4 प्रतिशत बढ़ी। अधिकारी ने बताया कि पूरे नेटवर्क पर एयर इंडिया के यात्रियांे की संख्या में फरवरी में 13.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

 

एयरलाइंस की अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर प्रति किलोमीटर आमदनी 17 प्रतिशत बढ़ी, जबकि घरेलू रूट पर यह 31 फीसदी अधिक रही। इस तरह एयरलाइंस की प्रति किलोमीटर आमदनी में पूरे नेटवर्क पर 24 प्रतिशत का इजाफा हुआ। अधिकारी ने बताया कि ईंधन की लागत बढ़ने की वजह से एयरलाइंस की आमदनी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी नहीं हो सकी।

 

अधिकारी ने कहा कि फरवरी में ही विमान ईंधन एटीएफ के दाम 20 प्रतिशत बढ़े। पूरे साल के दौरान एयर इंडिया पर एटीएफ कीमतों की वृद्धि का असर 2,000 करोड़ रुपये रहने की आशंका है। अधिकारी ने बताया, कुल मिलाकर अप्रैल, 2011 से फरवरी, 2012 के बीच हमारी ईंधन की लागत 40 प्रतिशत बढ़ गई। यदि ईंधन कीमतों का असर नहीं होता, तो हमारा प्रदर्शन और बेहतर रहता। उन्होंने कहा कि एयरलाइंस ईंधन के सीधे आयात के विकल्प पर विचार कर रही है। सरकार ने हाल में इसकी अनुमति दी है।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 11, 2012, 21:08

comments powered by Disqus