एयर इंडिया के क्रू मेंबर करेंगे हड़ताल - Zee News हिंदी

एयर इंडिया के क्रू मेंबर करेंगे हड़ताल

 

नई दिल्‍ली : पिछले छह महीने से उड़ान भत्‍ता न मिलने के कारण परेशान एयर इंडिया के क्रू मेंबर का एक धड़ा अब बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, परिचालन ड्यूटी से इनकार करते हुए एक सौ क्रू मेंबर ने बुधवार को ऑफिस में अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज करवाई।

 

जबकि, एयर इंडिया के पायलटों ने पिछले चार महीने से सैलरी और अन्‍य भत्‍ते नहीं मिलने के कारण एक अप्रैल से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। छह मार्च को डीजीसीए को भेजे एक पत्र में इंडियन पायलट गिल्‍ड ने कहा कि जब तक पायलटों का पूरा बकाया भुगतान नहीं किया जाता तब तक वे उड़ानों का परिचालन नहीं करेंगे। हालांकि पायलटों ने स्‍वीकार किया कि एयर इंडिया वित्‍तीय संकट से गुजर रही है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 21, 2012, 22:04

comments powered by Disqus